अपनी मोहब्बत का रंग तुम उस पर चढ़ा दो,
चाहते हो गर तो जरा उसको भी बता दो।
जो जाम उसने अभी तलक ना पिया,
जाकर अपने हाथों से तुम ही पिला दो...
चुपचाप तो यूंही कोई बात नहीं बनती,
चिंगारी है अगर तो आग तुम ही लगा दो...
इश्क का वे आशियां कब से ढूंढ रहे हैं,
जा करकेे पता उनको तुम ही बता दो...
तस्वीर कब तलक तुम दिल से लगाते रहोगे,
ख्वाहिश इजहार कर उन्हें गले से लगा लो...
वक्त कब ठहरता है किसी के लिए,
किसी और से पहले तुम उसे अपना बना लो..
-जीतू बिंदास
ConversionConversion EmoticonEmoticon